यूनिकोड क्या होता है ? (What is Unicode)

यूनिकोड:


सर्वप्रथम हमें यह समझने कि आवश्यकता है कि यूनिकोड है क्या? , यूनिकोड क्या कोई फांट है या फिर टंकड़ का टूल है।या फिर हिंदी अथवा किसी भारतीय भाषाओं में टंकड़ करने का तरीका है। यूनिकोड एक प्रकार का टेक्नोलॉजी मानक है। इस मानक में विश्वस्तर पर प्रचलित सभी लिपियों के वणर्माला के प्रत्येक अक्षर के लिए अलग -अलग यूनिकोड प्रदान किया गया है।

यूनिकोड एक प्रकार अंतर्राष्ट्रीय टेक्नोलॉजी मानक है। जिसमें प्रत्येक अक्षर के लिए एक विषेश नंबर प्रदान किया गया है, फिर चाहे वह कोई भी कम्प्यूटर लिपि हो, या फिर कोई भी कम्प्यूटर प्लेटफॉर्म हो, चाहे कोई भी प्रोग्राम हो, चाहे कोई भी भाषा हो। 
इस यूनिकोड मानक को ,एपल ,एच.पी, माइक्रोसॉफ्ट,आई.बी.एम, आंरेकल ,अन्य प्रमुख औद्योगिक कंपनियों ने अपनाया है। आज यूनिकोड आधुनिक ब्राउज़रों तथा आधुनिक प्रणालियों तथा अन्य उत्पादों में भी उपलब्ध है



यूनिकोड एनकोडिंग को EnaBle करना:

प्रायः कंप्यूटर पर हिंदी भाषा के प्रयोग के लिए पहली आवश्यकता यूनिकोड को सक्रिय (Enable) करने की होती है। इस एनकोडिंग को सक्रिय करते ही हमारा कंप्यूटर किसी भी भाषा में काम करने के लिए सक्षम हो जाता है। इस यूनिकोड की मदद से हिंदी तथा सभी भारतीय भाषाओं में कंप्यूटर में इंग्लिश की ही भांति आसानी से 100% कार्य आसानी से किया जा सकता है हिंदी में सभी कार्य जैसे - वर्ड प्रोसेसिंग डाटा प्रोसेसिंग तथा ईमेल ब्राउज़िंग इसकी मदद से आसानी से किया जा सकता है ।




यूनिकोड वर्जन 10.0 में उपलब्ध है इसमें कुल 136690 वर्णों को जोड़ा गया । यह यूनिकोड विंडोज-2000 या फिर उससे ऊपर वर्जन वाले कंप्यूटरों में आसानी से उपलब्ध रहता है । केवल इसको सक्रिय (Enable) करने की जरूरत होती है। हमारी भारतीय भाषाओं के लिए यूनिकोड इनकोडिंग के लिए UTF-8 का प्रयोग किया गया है  

यूनिकोड का महत्व

  • इसके प्रयोग से हम एक ही दस्तावेज में बहुत सी भाषाओं में शब्द(text) लिख सकते हैं।
  • इसकी मदद से किसी भी साफ्टवेयर -उत्पाद का एक संपादन(Virsion) समूचे विश्व में चलाया जा सकता है। किसी भी लोकल क्षे‌त्रीय हाट(Market ) के लिए अलग से संपादन निकालने कि जरूरत नहीं पड़ती है 











एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ