भारत कि 22 भाषाएं कौन कौन सी है ?, Which are the 22 languages ​​of India ?

भारत कि 22 भाषाएं कौन कौन सी है?




भारतीय परिवेश अनेक विविधता वाला देश है। जहां के लोग अनेक समाज एवं समुदाय में बटें है । जिसके कारण भारतीय लोग विभिन्न भाषाओं और बोलियों को बोलने वाले रहते हैं । भारतीय जनसंख्या अलग-अलग क्षेत्र, समाज एवं समुदाय में बंटी है । अलग-अलग क्षेत्र, समाज और समुदाय के अपने रहन-सहन, आचार-विचार और भाषाएँ भी उनकी अपनी अलग -अलग हैं । भाषा के आधार पर एक सर्वेक्षण(Research) किया गया जिसकी रिपोर्ट के आधार पर यहाँ लगभग 179 भाषाएँ तथा 544 बोलियां प्रचलित हैं । कुछ विद्वानों का मानना है ,कि भारतीय परिवेश में 1650 भाषाएँ एवं बोलियां बोली जाती है ।

भारतीय 22 भाषाओं के नाम -


भारतीय संविधान (आठवीं अनुसूची) में वर्तमान में 22 भाषाओं को मान्यता प्रदान की गई है । जो इस प्रकार है -

1- असमिया

2- बंग्ला

3- गुजराती

4- हिन्दी

5- कन्नड़

6- कश्मीरी

7- मलयालम

8- मराठी

9- तमिल

10- तेलगू

11- उर्दू

12- कोंकणी

13- मणिपूरी

14- नेपाली

15- उडि़या

16- पंजाबी

17- संस्कृत

18- खासी

19- सिन्धी

20- मैथली

21- संथाली

22- वोडो।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ