Live Cricket Score (IND vs PAK) India vs Pakistan T20 World Cup

 Live Cricket Score (IND vs PAK) India vs Pakistan T20 World Cup, 23 October 2022



नमस्कार,studysssc के ब्लॉग में आपका स्वागत है।

टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला जारी हो गया है। इस ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमें तकरीबन एक लाख दर्शकों के सामने खेल रही हैं। भारत और पाकिस्तान की दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी। भारतीय टीम पिछले टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने के लिए अपने लक्ष्य के साथ उतरी है।




मैच का पावरप्ले समाप्त हो चुका है। सुरूआती छह ओवर में पाकिस्तान ने दो विकेट गंवाकर 32 रन बना लिए हैं। इसके बाद इफ्तिखार अहमद और शान मसूद क्रीज पर थे। इससे पहले अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम को दो सफलताएं दिलाईं थी। उन्होंने कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पवेलियन भेज दिया था। बाबर जी खाता भी नहीं खोल सके, जबकि रिजवान चार रन ही बना सके और चले गए।

पाकिस्तान को दूसरा झटका -





पाकिस्तान की पारी के चौथे ओवर में अर्शदीप सिंह ने दूसरा विकेट ले लिया। उन्होंने मोहम्मद रिजवान को भी आउट कर दिया। किक्रेटर रिजवान 12 गेंदों में चार रन बना सके। इसमें एक चौका शामिल था। अर्शदीप ने इससे पहले बाबर आजम को आउट किया था। वह तो खाता भी नहीं खोल सके थे। चार ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 15 रन था। इसके बाद फिलहाल शान मसूद और इफ्तिखार अहमद क्रीज पर डटे थे।

अर्शदीप को पहली सफलता मिली -


अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई थी। उन्होंने पारी के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आउट कर दिया था। बाबर खाता भी नहीं खोल सके थे। उन्होंने डिसीजन रिव्यू सिस्टम का इस्तेमाल भी किया था, लेकिन अंपायर का फैसला सही निकला था। लेकिन पाकिस्तान ने एक रिव्यू भी गंवा दिया था। उसके बाद दो ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर छह रन था।

Live score ke liye click here 




दोनों टीमें इस प्रकार हैं-


भारत -


रोहित शर्मा (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी,केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन,अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान -


बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी,शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ