भारत का महालेखा परीक्षक या CAG कौन है ??


भारतीय महालेखा परीक्षक


इस समय भारत के महालेखा परीक्षक या उप नियंत्रक या जिसको हम CAG कहते हैं। माननीय श्री गिरीश चंद्र मुर्मू जी है।  यह भारत के 14वें नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक है। जिसका चयन भारत के राष्ट्रपति करते हैं तथा नामांकन भारत का प्रधानमंत्री करता है।

CAG का फुल फॉर्म Controller and Auditor Gournal of India



कार्यकाल

भारतीय महालेखा परीक्षक का कार्यकाल 6 वर्ष या 65 वर्ष जो भी पहले आए तक होता है श्री गिरीश चंद्र मुर्मू  8 अगस्त 2020 से पदस्थ है वर्तमान तक


शक्तियां एवं कार्य 


  1. किसी भी संस्था या राज्य सरकार के कहने पर किसी भी विभाग की जांच कर सकते हैं यह केंद्र सरकार की रिपोर्ट को राष्ट्रपति को देते हैं तथा राज्य सरकार की रिपोर्ट राज्यपाल को प्रस्तुत करते हैं अनुच्छेद 148 के द्वारा महालेखा परीक्षक किसी भी संस्था या विभाग की जांच कर सकता है
  2. यह भारत की संचित निधि तथा सभी राज्यों की संचित निधि तथा सभी संघ शासित प्रदेशों की जहां भी विधानसभा हो, से संबंधित व्यय कि जांच करता है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ